In Pics: 108 फुट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का कल अनावरण, कई km दूर से होंगे दर्शन, तस्वीरों में देखें भव्यता
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 21 सितंबर को यानी कल ओंकारेश्वर में हिंदू संत आदि शंकराचार्य की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
यह विशाल प्रतिमा नर्मदा नदी के किनारे सुरम्य मांधाता पहाड़ी के ऊपर स्थित है. शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची इस प्रतिमा का नाम एकात्मता की प्रतिमा रखा गया है.
सीएम शिवराज पहले 18 सितंबर को इस प्रतिमा का आनावरण करने वाले थे, लेकिन इस क्षेत्र में भारी बरसात को देखते हुए मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को 21 सितंबर के पुनर्निर्धारित किया गया
हिंदू संत आदि शंकराचार्य की ये प्रतिमा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के मार्गदर्शन में तैयार की गई है.
कहा जाता है कि शंकराचार्य का जन्म केरल में हुआ. बाल्यावस्था में ही उन्होंने सन्यास ले लिया. संन्यास लेने के बाद ओंकारेश्वर वो पहुंचे थे. उन्होंने यहां चार साल तक विद्या प्राप्त की थी.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शंकराचार्य अद्वैत वेदांत दर्शन को लोगों तक पहुंचाने के लिए ओंकारेश्वर से 12 साल की उम्र में देश के अन्य हिस्सों में गए थे.
बता दें खंडवा में नर्मदा नदी किनारे ओंकारेश्वर मंदिरों का शहर है. भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर में भी है.Shivraj Singh Chouhan