Delhi-UP Weather: बारिश के बाद शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, कोहरे से लोगों का हाल हुआ बेहाल, देखिए तस्वीरें
Delhi-UP Weather: पूरे देश में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली है. एक तरफ जहां यूपी के कई शहरों में धुंध और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला, तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की बूंदो ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है.आप भी डालिए इन तस्वीरों पर एक नजर....
ठंड और कोहरे की वजह से वाराणसी में लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, कि ठंड बहुत ज़्यादा है. हम सुबह 3-4 बजे मंड़ी आते हैं और बोरी जलाकर ताप रहे हैं.उन्होंने ये भी बताया कि मंडी समिति ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है जिससे बहुत दिक़्क़त हो रही है.
वहीं लखनऊ में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हुई. वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा.
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां हुई बारिश में ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है. लोगों को बारिश और ठंड दोनों का एक साथ सामना करना पड़ रहा है.