Sharda Temple: भारत का वो अनोखा मंदिर, जिसकी सीढ़ियां बनी है झारखंड में तो गर्भगृह छत्तीसगढ़ में
Sharda Temple: यूं तो आपको देश में अनेकों मंदिर मिलेंगे जिनकी सुंदरता आपका मन मोह लेगी. लेकिन आज हम जिस मंदिर की बात करने जा रहे हैं वो अपने आप में बेहद खास है. ये मंदिर झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा जिला में स्थित है. जोकि मां शारदा को समर्पित है. इस मंदिर की खासियत ये है कि ये दो राज्यों की सीमा पर बना हुआ है. दरअसल मंदिर की सीढ़ियां झारखंड में तो गर्भगृह छत्तीसगढ़ में पड़ता है. चलिए बताते हैं आपको इस मंदिर की रोचक बातें......
इस मंदिर के खूबसूरती इसके पास बहती हुई गिरमा नदी बढ़ाती है. इसके साथ ही मां के इस मंदिर में बच्चों को फ्री में शिक्षा भी दी जाती है.
जहां ये मंदिर स्थित है उसका नाम शारधाम है. ये नाम अप्रैल 1998 में संत असीमानंद महाराज ने रखा था.
इस मंदिर का निर्माण साल 2012 में शुरू किया गया था और इसे पूरा करने में 5 साल का वक्त लगा था.
बता दें कि इस भव्य मंदिर की सीढ़ियां झारखंड राज्य में है तो वहीं मंदिर का गर्भगृह छत्तीसगढ़ में बना हुआ है.
इसके अलावा इसके पास बहती नदी के दूसरे छोर पर चट्टान के ऊपर महादेव का बड़ा सा शिवलिंग नाया गया है. जहां पर भक्त उन्हें कुल्हाड़ी चढ़ाते हैं.
इसलिए ही महादेव का ये मंदिर कुल्हाड़ी महादेव के नाम से भी जाना जाता है.