Ranchi Band: आज रांची 'बंद', धार्मिक झंडा जलाने के बाद सड़कों पर प्रदर्शन, टायर फूंके, भारी पुलिसबल तैनात
झारखंड में आदिवासियों के पवित्र सरना झंडा को असामाजिक तत्वों द्वारा जलाए जाने पर समस्त आदिवासी एवं सरना धर्मावलंबियों ने जमकर विरोध किया है. इसी के तहत पाहन महासभा झारखंड प्रदेश और समस्त आदिवासी मूलवासी संगठनों ने आज रांची बंद का आवाहन किया है .
राजधानी रांची के करम टोली चौक में सरहुल के मौके पर लगाए गए सरना झंडा को जलाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. इसको लेकर रांची के प्रमुख पाहन और पुरोहितों ने एकजुटता दिखाते हुए आठ अप्रैल को रांची बंद का आह्वान किया है.
वहीं रांची बंद का असर शनिवार सवेरे से ही देखने को मिला. रांची की सड़कों पर जगह-जगह जाम लगा दिया गया. कही टायर जला कर रोष जाहिर किया गया और रांची बंद को सफल बनाने की अपील की गई.
गौरतलब है कि बीते दिनों नगड़ा टोली सरना भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पाहन महासभा के पाहनों ने कहा कि राजधानी के लोअर करमटोली में असामाजिक तत्व व भू-माफियाओं द्वारा सरना झंडे को उखाड़ कर जला दिया गया था.
ऐसे में दो समुदायों के बीच धार्मिक उन्माद पैदा हो गया. फिलहाल, रांची को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बंदी करवाने निकले लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. हालांकि, अभी रांची में बंदी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है.