झारखंड में गर्मी ने किया बेहाल, इन 8 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट
झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. आलम ये है कि दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.
इस बीच मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए वहां 10 मई से लू चलने का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अगले पांच दिनों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
रांची में मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि आठ जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें से अधिकतर जिले संथाल परगना क्षेत्र में हैं.
उन्होंने बताया कि 10 मई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में लू की स्थिति बनने की संभावना है, जबकि 11 से 14 मई के बीच गिरिडीह और धनबाद जिले भी लू से प्रभावित हो सकता हैं.
अधिकारी ने बताया कि आने वाले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. फिलहाल राज्य भर में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.