Chhath Puja 2023: झारखंड में लोक आस्था के पर्व छठ पर बढ़ी बाजारों की रौनक, घाटों पर की विशेष तैयारियां
झारखंड में लोक आस्था का पर्व छठ उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. विभिन्न शहरों में छठ घाटों पर तैयारियां होने लगी है.
झारखंड की उपराजधानी दुमका में छठ पूजा के लिए छठ घाटों की सफाई की गई. छठ घाटों पर रंग रोगन किया गया.
दुमका के छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरे शहर में आकर्षक बल्ब लगाए गए है. जिससे शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है.
छठ पूजा को लेकर बाजारों में भी खासी रौनक देखी जा रही है. छठ व्रती पूजा सामग्री की खरीददारी करती हुई दिखाई दी.
छठ पूजा को लेकर बाजारों में सामना मंहगा हो गया है. फल और पूजन की अन्य सामग्री छठ व्रतियों ने ज्यादा कीमत देकर भी खरीददारी की.
रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देंगे. ये व्रत संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है.
शनिवार शाम को छठव्रतियों ने बड़ी शुद्धता और श्रद्धा के साथ लकड़ी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद बनाकर लोगों को वितरीत किया.
छठव्रती 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखकर डूबते सूर्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देती है. छठ महाव्रत के तीसरे तीन आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
छठ पूजा के बाजारों में फलों की बिक्री बढ़ गई है. बाजारों में केलों डिमांज बहुत है.
छठ पूजा के चौथे दिन 20 नंवबर को उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा.