Shardiya Navratri 2022: IRCTC के इस पैकेज से नवरात्रि में करें वैष्णो देवी के दर्शन, जानिए पूरी डिटेल
IRCTC Vaishno Devi Package: 26 सितंबर से शरदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में देवीभक्त मां के दर्शन के लिए वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाते हैं. वहीं अगर आप भी ऐसी ही कोई योजना बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. चलिए जानते हैं IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज की खास बातें....
IRCTC के इस पैकेज के तहत आपकी यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री शक्ति एक्सप्रेस से शुरू होगी.
जिसमें एक रात यात्रा करने के बाद आप कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां आपको ठहरने के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा मिलेगी.
फिर आपको यहां से बाणगंगा तक ड्रॉप किया जाएगा. जहां से माता वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा यात्रियों को खुद ही करनी पड़ेगी. फिर वापसी में आपको बाणगंगा से यात्रियों को पिक किया जाएगा.
बता दें कि पैकेज में यात्रियों को थर्ड क्लास एसी में यात्रा करवाई जाएगी. इस पूरी यात्रा के लिए आपको सिर्फ 3515 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे.