Punjab Election 2022: चुनाव से पहले मां वैष्णो के दरबार पहुंचे Navjot Singh Sidhu, लिखा - दुष्टों दा विनाश कर, पंजाब दा कल्याण कर...
Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार है. देखिए तस्वीरें.....
बता दें कि बुधवार को दोपहर के करीब 3:00 बजे नवजोत सिंह सिद्धू जम्मू से आधार शिविर कटड़ा पहुंचे थे. इसके बाद वो हेलीकॉप्टर में सवार होकर छांझी छत्त हेलीपैड पहुंचे.
हेलीपैड पर पहुंचने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पैदल चलकर मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे और वहां पूरे विधि-विधान स पूजा-अर्चना की.
इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू अपने फैन्स से भी मिले और कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खींची.
नवजोत सिंह सिद्धू मां वैष्णो देवी के दरबार से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि माता वैष्णो देवी के रास्ते में...धर्म के इस पथ पर दिव्य माता की अनन्त कृपा ने हमेशा मेरी रक्षा की है... आशीर्वाद के लिए उनके चरण कमलों पर...दुष्टों दा विनाश कर, पंजाब दा कल्याण कर...सच्चे धर्म दी स्थापना कर...