PM Modi J&K Visit: पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज जम्मू कश्मीर (Jammu-kashmir) आ रहे हैं. आर्टिकल 370 के हटने के बाद ये उनका जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है.
इस दौरान पीएम मोदी जम्मू के सांबा जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सांबा के पल्ली गांव में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच चल रही है, जहां से पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत करेंगे. इस दौरान दौरान देशभर में ग्रामसभाओं की बैठक का आयोजन होगा. इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.
कार्यक्रम स्थल पर फिलहाल सेना के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ पीएम मोदी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में लगे हैं.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम में जांच में लगी हुई है.
वहां कार्यक्रम स्थल के बाहर भी जवान तैनात हैं. गौरतलब है कि पीएम 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे. साथ में जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे.