एक्सप्लोरर
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले आदिल हुसैन के परिवार ने कहा, 'हमें बेटे पर फख्र है कि उसने...'
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में सैयद आदिल हुसैन भी आंतकियों की गोलियां का निशाना बन गए. आदिल ने पर्यटकों की जान बचाते बचाते अपनी जान गंवा दी.
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के परिजनों ने कहा कि उन्हें उनके बेटे पर फख्र है.
1/7

पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को जान बचाते बचाते अपनी जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह की हर तरफ तारीफ हो रही है. बुधवार (23 अप्रैल) को आदिल हुसैन को सुपुर्दे खाक कर दिया गया. लेकिन आदिल के पिता हैदर शाह का कहना है कि उन्हें उनके बेटे की 'शहादत' पर फख्र है.
2/7

हैदर शाह ने कहा कि अपने जवान बेटे को खोने के दुख के बावजूद, उन्हें आदिल की बहादुरी से ताकत मिलती है. हैदर शाह ने कहा कि लेकिन मुझे उससे ज्यादा गम उन सैलानियों का है जिनकी इस आतंकी हमले में जान चली गई.
3/7

आदिल हुसैन के पिता ने कहा कि मुझे बेटे पर फख्र है और मैं सिर्फ इस फख्र के साथ जिंदा हूं, वर्ना जवान बेटे के बेजान जिस्म को देखते ही मैं मर जाता. हैदर शाह ने बताया कि हमें शाम 6 बजे के आसपास पता चला कि मेरा बेटा और चचेरा भाई अस्पताल में हैं. उसे खोजने गए लोगों ने मुझे आदिल की मौत के बारे में जानकारी दी.
4/7

इसके अलावा आदिल हुसैन की मां ने कहा कि मेरा बेटा सुबह काम के लिए निकल गया. वह वहां गया और कभी वापस नहीं लौटा. उसने दूसरों को बचाने की कोशिश की लेकिन खुद की जान चली गई. वह मेरे लिए, इस घर के लिए कमाता था. मेरे पति बीमार हैं, हम बूढ़े हैं. आदिल हमारे लिए दवाइयां लाता था.
5/7

आदिल हुसैन की मां ने आगे कहा कि हम हर दिन उसकी कमाई से खाना खाते थे. वह प्रतिदिन 300 रुपये कमाता था. हम शाम को चावल खरीदते थे और साथ में खाते थे. वह मेरा सबसे बड़ा बेटा था. अब, कौन खाना लाएगा? कौन दवाइयां लाएगा.
6/7

आदिल शाह की छोटी बहन रविसा ने कहा, "हमारा परिवार तबाह हो गया है. जब मुझे अपने भाई के बारे में पता चला तो गम का पहाड़ टूट गया. भाई पर्यटकों को घुड़सवारी कराता था. उस दिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह छुट्टी लेकर जल्दी घर आ जाएगा, लेकिन वह नहीं आया.
7/7

बहन ने कहा कि हमें नहीं पता कि उसे किसने मारा. हमें बताया गया है कि उसने बंदूक छीनने की कोशिश की, तभी उसे गोली मार दी गई. तीन गोलियां उसके सीने में लगीं और एक उसके गले में लगी.
Published at : 24 Apr 2025 07:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया


























