CM उमर अब्दुल्ला से निशिकांत दुबे पर सवाल, जवाब में इंदिरा गांधी के लगाए इमरजेंसी का किया जिक्र
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है.
जब उनसे बीजेपी सांसद के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के फैसले को कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई थी.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कई ऐसे उदाहरण हैं जब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसलों की समीक्षा की है.
निशिकांत दुबे के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, जब बीजेपी के प्रेसिडेंट ने अपने सांसद के बारे में ऐसा कहा है तो उसके बाद और टिप्पणी करने की जरूरत क्या है?
सीएम ने कहा कि हर किसी का अपना रोल होता है. सुप्रीम कोर्ट को ये अधिकार दिए गए हैं कि वो सरकार के कुछ किए हुए को रिव्यू करे. क्या 370 के मामले में हम सुप्रीम कोर्ट नहीं गए? पार्लियामेंट के काम को वहां रिव्यू किया गया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज अगर कोई सुप्रीम कोर्ट जाए तो उसको सियासी रंग नहीं दिया जाना चाहिए. कोर्ट और लेजिसलेचर (विधायिका) का का अपना अधिकार क्षेत्र है.