Jammu Tunnel Collapse: मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका, जानें रेस्क्यू ऑपरेशन में क्यों हो रही परेशानी?
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग के गुरुवार रात ढह गया था. इस सुरंग हादसे में अभी भी दस मजदूर लापता हैं, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है.
बचाव अभियान में अभी और समय लगने की संभावना है, क्योंकि फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए जगह बनाने के लिए रॉक ब्रेकर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रामबन के डिप्टी कमिश्नर मुसर्रत इस्लाम ने बताया कि एक शव को निकाला गया है. अभी भी 9 लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. 3 घायलों को कल निकाला गया था. सर्च ऑपरेशन के लिए NDRF, SDRF, QRT और सेना तैनात हैं.
SDRF इंचार्ज एमपी वजीर ने बताया कि हादसा कल रात 10:15 बजे हुआ. हम लोग 11 बजे पहुंच गए थे. 3 जख्मी लोगों को बचाया गया. मलबे में अभी भी 8-9 लोगों के फंसे होने की आशंका हैं. मलबा जितना हटा रहे हैं, ऊपर से मलबा फिर से आ रहा है, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने में परेशानी हो रही है.
जम्मू और कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीडियो कॉल के माध्यम से हालातों का जायजा लिया है. डिप्टी कमिश्नर मुसर्रत इस्लाम ने उपराज्यपाल को सुरंग ढहने की जगह पर हो रहे बचाव अभियान और पूरी स्थिति को वीडियो कॉल के जरिए दिखाया.
रामबन के डिप्टी कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी, परियोजना निदेशक एनएचएआई और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं. मुसर्रत इस्लाम ने कहा कि निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने सूचित किया है कि दस लोग लापता हैं.