एक्सप्लोरर
गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स', देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा
Khelo India Winter Games: 5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा चरण, जिसे अपर्याप्त बर्फबारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, अब 9 से 12 मार्च तक गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा.
गुलमर्ग में 9 मार्च से खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरूआत
1/7

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से मौसम में आए बदलाव के साथ गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट 5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे चरण की मेजबानी करने के लिए तैयार है. पहले यह 20 फरवरी को होने वाला था, लेकिन कम बर्फबारी के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.
2/7

विंटर गेम्स की नई डेट अब 9 से 12 मार्च घोषित की गई है और इस आयोजन में देश भर के 900 से अधिक एथलीट भाग लेंगे, जो अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की पर्वतारोहण और स्नोबोर्डिंग सहित विभिन्न खेलों में भाग लेंगे.
3/7

दिसंबर और जनवरी के महीने में जम्मू-कश्मीर में 83% और 91% कम बारिश और बर्फबारी हुई, जिसकी वजह से घाटी में सूखे जैसे हालात हो गए. यहां नदियां और झरने सूखने लगे, जबकि तापमान बढ़ने से गुलमर्ग घाटी सहित पहाड़ों में बर्फ तेजी से पिघलने लगी.
4/7

प्रबंध समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मिंगा शेरपा ने कहा कि 5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, विजिटर्स और अधिकारियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
5/7

फिसलन
6/7

खेलों के लिए सभी व्यवस्थाओं को सोमवार को टाउन हॉल तंगमर्ग में अंतिम रूप दिया गया, जिसमें सचिव खेल परिषद नुजहत गुल, एसएसपी ट्रैफिक ग्रामीण कश्मीर रविंदर पाल सिंह उपस्थित थे. सीईओ गुलमर्ग तारिक हुसैन नाइक, एडी पर्यटन और एसडीएम गुलमर्ग भी बैठक में मौजूद थे.
7/7

जानकारी के अनुसार, खेलों में 2000 से अधिक प्रतिभागी, अधिकारी और जज भाग लेंगे. बता दें अगले कुछ दिनों यानी 12 मार्च तक कश्मीर घाटी में और बर्फबारी की उम्मीद है.
Published at : 04 Mar 2025 12:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























