Jammu Tunnel Collapse: जम्मू कश्मीर में सुरंग का एक हिस्सा गिरा, मलबे में फंसे 10 मजदूर, देखें तस्वीरें
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 13 मजदूर फंस गए. वहीं मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए राहत कार्य किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस राहत कार्य के दौरान तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. देखिए ये तस्वीरें.....
बता दें ये घटना वीरवार देर रात की है. अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए तीन मजदूरों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में कई मशीनें और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, बृहस्पतिवार को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर रामबन में खूनी नाले के पास राजमार्ग पर टी3 की सुरंग ढह गई. जिससे वहां काम कर रहे सरला कंपनी के 11-12 मजदूर मलबे में फंस गए.
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान आधी रात को शुरू हुआ और ये अभी जारी है. फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए पत्थर तोड़ने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. तीन घायलों में से एक को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि, मैं डीसी मस्सरतुल इस्लाम के लगातार संपर्क में हूं. मलबे में करीब 10 मजदूर फंसे हुए हैं. इसके लिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है. नागरिक प्रशासन और पुलिस प्राधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं.
इसके साथ ही रामबन के उपायुक्त मस्सरतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित शर्मा उप पुलिस महानिरीक्षक के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं