IRCTC Tour Package: अगर गर्मियों में कश्मीर की वादियों की करना चाहते हैं सैर, तो IRCTC के इस पैकेज का उठाए लुत्फ
भारत के कश्मीर (Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हर कोई वहां की खूबसूरत वादियों को देखनी की चाह रखता है. अगर आप भी इन गर्मियों में कश्मीर जाने की प्लानिंग र रहे हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) का वो बजट फ्रेंडली पैकेज बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़े सस्ते दामों पर कश्मीर की सैर कर पाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है ये पैकेज......
दो साल कोरोना के साए में रहने के बाद अब देश में लोग घूमने की प्लानिंग करने लगे. वहीं तपती गर्मी को देखते हुए हर कोई ठंडी जगह में ही जाने की सोचता है. तो अगर आप कश्मीर कर बर्फ और ठंडक का मजा लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए IRCTC के Exotic Kashmir पैकेज टूर का मजा उठा सकते हैं.
IRCTC का ये पैकेज 6 दिन और 7 रात का होगा. जिसमें आप फ्लाइट से रांची और रांची से दिल्ली होते हुए श्रीनगर जाएंगे. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी प्राप्त होगी.
बता दें कि पैकेज के तहत आपकी यात्रा 26 मई से शुरू बोकर 1 जून 2022 को रांची में ही खत्म होगी. पैकेज में आपको इकनॉमी क्लास में रांची से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर जाने का मौका मिलेगा.
इसके बाद श्रीनगर में आपको सोनमर्ग में रुकने की सुविधा मिलेगी और वहां के हाउसबोट में भी एक रात रहने की सुविधा मिलेगी. पूरे पैकेज में आप श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम आदि जगहों की सैर कर पाएंगे.
वहीं 6 रात और 7 दिन के इस पैकेज पर अगर आप अकेले जा रहे हैं तो आपको 49,800 रुपये देने होंगे. अगर आप दो लोग जा रहे हैं तो आपको 33,950 रुपये और अगर आप तीन लोग एकसाथ जा रहे हैं तो आपको 32,660 रुपये देने होंगे.