रमजान के दौरान गुलमर्ग में 'अश्लील' फैशन शो, CM उमर अब्दुल्ला ने मांगी रिपोर्ट, 'उचित कार्रवाई की जाएगी'
ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि रमजान के महीने में फैशन शो के नाम पर गुलमर्ग में अश्लीलता को प्रदर्शित किया गया. यह चार दिनों का निजी इवेंट था जिसका आयोजन एक होटल ने किया था.
यह मुद्दा जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी गूंजा और सीएम अब्दुल्ला को जवाब देना पड़ा.
उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार रमजान के महीने में इस तरह के आयोजन को कभी मंजूरी नहीं देती. यह एक निजी कार्यक्रम था. फैशन शो की शुरुआत 7 दिसंबर को हुई थी. जिसने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
इस मुद्दे पर विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे तक बाधित रही. कश्मीर के मुख्य इमाम मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि पर्यटन के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा देना बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस पर नाराजगी समझी जा सकती है.
विवाद बढ़ने पर गुलमर्ग फैशन शो के डिजाइनर और आयोजक ने मांगी माफी है. शिवान एंड नरेश नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया है, ''पवित्र महीने रमजान के दौरान गुलमर्ग में हमारी प्रस्तुति से किसी को ठेस पहुंची है तो हमें उसका अफसोस है, हमारा उद्देश्य केवल रचनात्मकता का जश्न मनाना था.''
फैशन शो की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें वुलन कपड़ों को प्रदर्शित किया गया है. हालांकि फैशन शो में सबसे ज्यादा नाराजगी मॉडल्स के छोटे कपड़े पर जताई जा रही है.
फैशन शो की खासियत यह थी कि इसका आयोजन बर्फीली वादियों में किया गया था. मॉडल घाटी की बर्फीली वादियों में खुले में कैटवॉक कर रहे थे.