एक्सप्लोरर
क्या आपने आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन किया? फारूक अब्दुल्ला बोले, 'जब मैं PM से मिला तो...'
Farooq Abdullah News: पूर्व रॉ चीफ की किताब को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा अशुद्धियां हैं. मुझे लगा कि मैं कोई काल्पनिक कहानी पढ़ रहा हूं.
पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत की किताब पर प्रतिक्रया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अपनी सोच का मालिक हूं और फैसले केवल मैं ही लेता हूं. मैं किसी की कठपुतली नहीं हूं. दुलत के इस दावे पर कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बीजेपी के साथ नजदीकी संबंध चाहती थी, फारूक अब्दुल्ला ने कड़े शब्दों में इंकार किया और कहा, "दुलत का यह दावा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बीजेपी के करीब जाना चाहती थी, पूरी तरह से झूठ है, क्योंकि मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो उस पार्टी से मेलजोल रखे जो मेरी पार्टी को खत्म करने पर तुली हुई है.” (फाइल फोटो)
1/7

पूर्व रॉ चीफ एएस दुलत ने अपनी किताब में दावा किया कि फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को हटाने का 'गुप्त रूप से' समर्थन किया था. इस पर अब पूर्व सीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अपनी किताब की बिक्री बढ़ाने के लिए ये चीप स्टंट है. (फाइल फोटो)
2/7

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब हम पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे तो हमें लगा ही नहीं कि 370 का कोई मसला होगा. हमने प्रधानमंत्री से पूछा था कि ये जो इतनी फौज जा रही है, क्या पाकिस्तान से कोई जंग करनी है? इस पर वो खामोश रहे, कुछ नहीं कहा. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने ये बात कही. (फाइल फोटो)
3/7

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "अगर हमें पता होता क्या हम बाहर आकर उसपर (आर्टिकल 370) पर शोर नहीं करते." (फाइल फोटो)
4/7

एनसी प्रमुख ने कहा, "कितने महीनों तक मुझे घर में कैद रखा गया. उमर अब्दुल्ला को हरी निवास में रखा." (फाइल फोटो)
5/7

पूर्व सीएम ने पूर्व रॉ चीफ के दावों पर कहा कि इसमें कहां सच्चाई है. अगर इसमें सच्चाई होती तो हमें बंद क्यों करते. मैंने जो गुपकार अलायंस बनाई उसका मकसद क्या था कि हम सब इकट्ठे होकर इसके खिलाफ खड़े हों. शुक्र है अल्लाह का कि हम सब खड़े रहे. आज भी खड़े हैं. हो सकता है कि हम एक लाइन पर नहीं सोचते होंगे मगर अलायंस तो है. (फाइल फोटो)
6/7

पूर्व सीएम ने कहा, "मुझे बेहद अफसोर है. मुझे पाकिस्तान कहा गया, मुझे खालिस्तानी भी कहा गया था, अमेरिकन एजेंट भी कहा गया था, शुक्र है मुझे रशियन एजेंट नहीं कहा. मैं हर एक चीज का एजेंट था मगर अल्लाह का शुक्र है कि हमारे लोगों ने माना नहीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस इनके लिए जिस तरह से लड़ रही है और लड़ेगी और कामयाब होकर आई. हमें अल्लाह के सिवा के किसी के सामने झुकना नहीं है और न झुके हैं, मैंने अपने वालिद से यही सीखा है." (फाइल फोटो)
7/7

दरअसल, फारूक अब्दुल्ला को लेकर पूर्व रॉ चीफ की जिस किताब में उनको लेकर दावा किया गया है उसका नाम 'द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई' है. ये किताब 18 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. (फाइल फोटो)
Published at : 16 Apr 2025 05:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























