ED के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए फारूक अब्दुल्ला, क्या है वजह?
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार (11 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. (फाइल फोटो)
फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ने श्रीनगर स्थित अपने कार्यालय बुलाया था. (फाइल फोटो)
उन्होंने अपने आवास से फोन पर न्यूज़ एसेंजी पीटीआई को बताया, ‘‘मैं आज नहीं जा रहा हूं.’’ उन्होंने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया. यह तुरंत पता नहीं चला कि एजेंसी ने उन्हें पेश होने के लिए कोई नई तारीख दी है या नहीं. (फाइल फोटो)
श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद पर 2022 में जेकेसीए मामले में ईडी द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया था. (फाइल फोटो)
ईडी ने बताया था कि यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के धन के गबन से जुड़ा है. (फाइल फोटो)
एजेंसी के मुताबिक एसोसिएशन के धन को जेकेसीए के पदाधिकारियों सहित असंबद्ध पक्षकारों के निजी खातों में हस्तांतरित किया गया और निकाय के बैंक खाते से बिना कारण बताए नकदी निकाली गई. (फाइल फोटो)
ईडी ने यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 2018 में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया था. (फाइल फोटो)