एक्सप्लोरर
Photos: अलविदा जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली
Alvida Jumma Mubarak 2025: अलविदा जुमे की नमाज के बाद हजारों रोजेदार सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन और कश्मीर के समर्थन में रैली निकाली. आज यौम-उल-कुद्स भी मनाया गया.
अलविदा जुमा यौम-उल-कुद्स और कश्मीर के तौर पर मनाया गया. हजारों रोजेदार मुसलमान सड़कों पर उतरे.
1/5

रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए रमजान महत्वपूर्ण होता है. रमजान का आखिरी शुक्रवार जुमा-तुल-विदा या अलविदा जुमा कहलाता है. आखिरी शुक्रवार को "यौम-उल-कुद्स और कश्मीर" के रूप में मनाया गया.
2/5

मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को फिलिस्तीन और कश्मीर के लिए प्रेरित करना था. कश्मीर की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा पर सामूहिक नमाज अदा की गई. नमाज समाप्त होने के तुरंत बाद हजारों रोजेदारों ने रैली निकाली.
3/5

प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन पर इजरायल के कब्जे और हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह की हत्या की कड़े शब्दों में आलोचना की. फिलिस्तीन और हसन नसरुल्लाह के समर्थन में प्रदर्शकारियों ने नारेबाजी की. सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बडगाम में हुआ. प्रदर्शन में सैकड़ों रोजेदारों ने भाग लिया.
4/5

श्रीनगर शहर सहित कश्मीर घाटी के कई इलाकों में इजरायल विरोधी विरोध मार्च निकाले गए. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन, यमन, सीरिया, बहरीन, अफगानिस्तान, म्यांमार और कश्मीर में मुसलमानों के खून-खराबे की निंदा की.
5/5

उन्होंने फिलिस्तीन अवाम के प्रति एकजुटता दिखाते हुए अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे लगाए. हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर प्रदर्शनकारी उतरे हुए थे. तख्तियों पर एकता और जागृति के नारे लिखे हुए थे.
Published at : 28 Mar 2025 09:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























