Vikramaditya Singh: कोरोड़ों के मालिक हैं विक्रमादित्य सिंह, पत्नी रखती हैं राजघराने से ताल्लुक
हिमाचल प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को राज्य की विधानसभा परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका एलान किया.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेरी जवाबदेही जनता के प्रति है. उन्होंने कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायाकों की अनदेखी की गई. उनकी आवाज दबाई गई. आइए जानते हैं विक्रमादित्य सिंह कौन हैं.
विक्रमादित्य सिंह का जन्म 17 अक्टूबर 1889 को हुआ. उनकी प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के बिशप स्कूल से हुई. इसके बाद विक्रमादित्य सिंह ने साल 2011 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में बीए किया.
साल 2016 में विक्रमादित्य सिंह ने इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. विक्रमादित्य सिंह को खेल से खास लगाव है. इसी के चलते उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल की नुमाइंदगी की है. विक्रमादित्य सिंह ने साल 2007 में ट्रैप शुटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
विक्रमादित्य सिंह 33 सास के हैं, वो पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद विक्रमादित्य सिंह को राजा बनाया गया था. विक्रमादित्य सिंह की शादी भी हो चुकी है. उनकी शादी आठ मार्च साल 2019 को हुई.
iविक्रमादित्य सिंह की शादी मेवाड़ के अमेट रियासत की राजकुमारी सुदर्शना सिंह के साथ हुई. दोनों ने आठ मार्च साल 2019 को सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए.
विक्रमादित्य सिंह की पत्नी राजकुमारी सुदर्शना सिंह ने मुबंई के सोफिया कॉलेज से समाजशास्त्र में मास्टर्स किया है. इतना ही नहीं सुदर्शना सिंह ने इंटीरियर डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है. सुदर्शना सिंह मूल रुप से उदयपुर से ताल्लुक रखती हैं.
बता दें कि, विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामिण से विधायक हैं. विक्रमादित्य सिंह के पास 101 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है. विक्रमादित्य सिंह के पास गाड़िया भी हैं. इसके अलावा उनके ऊपर लगभग एक करोड़ 38 लाख रुपये का कर्ज भी है.