In Pics: महाकुंभ पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मां प्रतिभा सिंह के साथ संगम में लगाई डुबकी
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां दोनों ने महाकुंभ में पहुंचकर सूर्योदय के समय संगम में डुबकी लगायी.
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महाकुंभ में जाने और संगम में डूबकी लगाने को अनूठा अनुभव बताया है.
विक्रमादित्य सिंह ने स्नान के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि हम महाकुंभ 2025 में शामिल हुए और यह एक अविस्मरणीय अनुभव था.
उन्होंने लिखा, ''हमने अपने जीवन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ देखा, जो सभी एक ही उद्देश्य से यहां आए थे. अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूरा करने और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हमने सूर्योदय के समय स्नान किया. यह एक अद्भुत अनुभव था. पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से मुझे एक नई ऊर्जा और शांति की अनुभूति हुई.सभी हिमाचल प्रदेश के 70 लाख परिवार के लिए प्रार्थना की. जय गंगा मां, जय श्री राम.
बता दें कि रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी महाकुंभ पहुंचे थे. यहां उन्होंने बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री के साथ पावन डुबकी लगायी थी.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस मौके पर डेरा बाबा रुद्रा नंद नारी, ऊना के अधिष्ठाता श्रीश्री 1008 हेमानंद जी महाराज की भी पावन उपस्थिति रही.