एक्सप्लोरर
Shimla Winter Carnival: जानें क्यों पहाड़ों की रानी शिमला में लगा सैलानियों का तांता?
HP News: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहाड़ों की रानी में शिमला में पहली बार विंटर कार्निवाल की सोमवार को शुरुआत की. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस बार कार्निवल में क्या है खास?
शिमला विंटर कार्निवल
1/7

क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं. 25 दिसंबर को पहाड़ों की रानी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया. यह कार्निवल 5 जनवरी तक चलेगा.
2/7

शिमला विंटर कार्निवाल का आगाज महिलाओं की महानाटी के साथ हुआ. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक परेड का निरीक्षण किया. हिमाचल में चल रहे टूरिस्ट सीजन के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं.
3/7

कार्निवल में क्लचरल परेड का आयोजन हुआ. इसमें एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिलों के लोक नृत्य, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ पारम्परिक ठोडा लोक नृत्य के कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में भाग लिया. इसके बाद लगभग 500 महिलाएं रिज मैदान पर पारम्परिक वेशभूषा में महानाटी डाली.
4/7

विंटर कार्निवाल में लोगों को पुलिस बैंड की प्रस्तुति, लेज़र शो, बेबी शो, डॉग शो और कॉमेडी शो भी लोगों को देखने को मिल रहा है. कार्निवल में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
5/7

कार्निवाल में रानी झांसी पार्क में बच्चों के लिए भी कई एक्टिविटीज करवाई जा रही हैं. ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भी शाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. यहां सूफी गायन, कव्वाली और थिएटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है.
6/7

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को भारी नुकसान हुआ था. हिमाचल प्रदेश अब पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.
7/7

बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने 5 जनवरी तक 24 घंटे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे खुले रखने का फैसला लिया है.
Published at : 26 Dec 2023 10:56 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























