लंबे वक़्त से हो रहा इंतज़ार ख़त्म! हिमाचल के इन इलाकों में बर्फबारी
बर्फ़बारी और बारिश के लिए लंबे वक़्त से हो रहा इंतज़ार मंगलवार रात ख़त्म हो गया. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बर्फ़बारी हुई.
इसी तरह मैदानी इलाकों में बारिश से लोगों को राहत मिली. जनवरी महीने में नाममात्र की ही बर्फ़बारी और बारिश हुई थी. ऐसे में फ़रवरी महीने में हुए यह बर्फबारी और बारिश राहत लेकर आयी है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में रिकॉर्ड किया गया.
यहां तापमान माइनस 4.3 डिग्री रहा. वहीं, ऊना में सबसे ज़्यादा 25.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
आज भी प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम ख़राब बने रहने का ही अनुमान है. मंगलवार को शिमला, कांगड़ा, सुंदरनगर, भुंतर, जोत और पालमपुर में लोगों को तूफ़ान का भी सामना करना पड़ा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को कोटी में 33.0, गोंदला में 11.0, केलांग में 9.0, कुकुमसेरी में 8.3, भरमौर में 8.0, मनाली में 7.4, जोत में 6.0, कल्पा में 5.1, शिलारू में 5.0 और कुफरी में 4.0 सेंटीमीटर बर्फ़बारी हुई.
इसी तरह सलूनी में 44.3, कसोल में 30.0, करसोग में 24.3, भुंतर में 21.4, जोगिंद्रनगर में 19.0, बंजार में 18.2, शिमला में 16.2 और कंडाघाट में 13.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.