चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे सैलानी, सुहाने मौसम का ले रहे लुत्फ
इस बीच पहाड़ों पर मैदानी इलाकों के मुकाबले मौसम सुहावना है. हालांकि दोपहर के वक्त पहाड़ों में भी जमकर धूप पड़ रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त मौसम बेहद सुहावना है. इसी सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. पहाड़ों में मैदानी इलाकों के मुकाबले मौसम बेहतर है.
ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू, मनाली, शिमला चंबा और अटल टनल के साथ अन्य इलाकों में घूमने के लिए आ रहे हैं.
वहीं, पर्यटन कारोबारी प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि बीते वीकेंड पर होटल में ऑक्युपेंसी 60 फ़ीसदी से ज्यादा थी. वीक डेज (Week Days) पर भी ऑक्युपेंसी 40 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा पर्यटक हिमाचल आने के लिए एडवांस बुकिंग भी करवा रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों के अधिकतम तापमान के आंकड़े जारी किए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, केलांग में 19.9, डलहौजी में 28.2, धर्मशाला में 37.7, शिमला में 31.7, कुफरी में 25.8, नारकंडा में 25.4, मशोबरा में 30.8, भुंतर में 38.3, कल्पा में 25.3 और रिकांगपिओ में 31.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
राज्य के पहाड़ी इलाकों में तापमान तुलनात्मक तौर पर काम है, जबकि मैदानी इलाकों में पारा चढ़ा हुआ है. बिलासपुर में 44.0, मंडी में 42.2, सुंदरनगर में 40.5, नाहन में 39.3, धौलाकुआं में 43.2 और कांगड़ा में 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आ रहे पर्यटक न सिर्फ प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूम रहे हैं, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों का भी रख कर रहे हैं. कुल्लू, मनाली, चंबा और शिमला के साथ लगते ग्रामीण परिवेश वाले इलाकों में जाना सैलानी खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां स्थानीय लोगों ने होम स्टे और बी एंड बी (Bed and Breakfast) जैसी व्यवस्थाएं की हुई हैं. ऐसे में सैलानियों के लिए शहर के साथ लगते ग्रामीण परिवेश वाले इलाकों में पहुंचकर घूमने भी बेहद आसान हो चला है.