'इस बार पहले से भी ज्यादा...', नामांकन से पहले शिमला से BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप का बड़ा दावा
शिमला के चौड़ा मैदान में हुई विशाल जनसभा में 'अबकी बार, 400 पार', 'हिमाचल में अबकी बार' चार की चार' और 'सुरेश कश्यप, दूसरी बार' के खूब नारे लगाए गए.
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने दावा किया कि वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा मार्जिन के साथ साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले हैं.
सुरेश कश्यप ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है और मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अनजान समर्थन देखकर बौखला गया है.
शिमला शहर में हुई इस विशाल जनसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सावधान सिंह केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत कई आला नेता मौजूद रहे.
जनता को संबोधित करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जो गलती हो गई, वह साल 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं दोहरानी है. देश को विकास की राह पर इसी तरह आगे बढ़ते देखना है, तो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में आना जरूरी है.
राजीव बिंदल ने कहा कि इस बार कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ जनता को बांटने का ही काम कर सकती है.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस यह कोशिश कर रही है कि भारत एक बार फिर साल 1947 की तरह विभाजन की कगार पर आकर खड़ा हो जाए.