In Pics: शिमला में लंबे वक्त बाद बढ़ी सैलानियों की आमद, वीकेंड पर पहाड़ों की रानी पहुंचे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में शनिवार (14 सितंबर) को पर्यटकों की अच्छी खासी आमद नजर आई. लंबे वक्त बाद शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ी है.
शनिवार को शिमला के रिज मैदान, माल रोड और लोअर बाजार के साथ लक्कड़ बाजार में पर्यटकों की भीड़ नजर आई. शिमला घूमने के लिए पहुंचे सैलानियों ने दुकानों पर जमकर खरीदारी भी की.
बीते करीब दो महीने से ठंडा पड़ा पर्यटन कारोबार अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. आने वाले दिनों में शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है.
जुलाई महीने के अंत में मानसून के साथ ही राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई थी. अब धीरे-धीरे राज्य में एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है.
पहाड़ों की रानी शिमला में आज सुबह से ही मौसम साफ बना रहा. इस खूबसूरत मौसम का पर्यटकों ने जमकर मजा भी लिया. सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों ने रिज मैदान पर धुंध की आगोश में समाए पहाड़ों के खूबसूरत नजारे का आनंद लिया.
अक्टूबर महीने में नवरात्रि के दौरान शिमला में पर्यटकों की आमद और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. नवरात्रि के मौके पर पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में पर्यटक धार्मिक पर्यटन के लिए शिमला आते हैं. इसके अलावा वीकेंड के मौके पर भी बड़ी संख्या में सैलानी शिमला घूमने के लिए पहुंच जाते हैं.
इस बार भी सैलानी वीकेंड के चलते शिमला में पर्यटकों की भीड़ बढ़ी है. दूसरे शनिवार के बाद रविवार और सोमवार को ईद की छुट्टी के चलते पर्यटकों को घूमने के लिए छुट्टी का अच्छा खासा पैकेज मिल गया है. इसी के चलते पहाड़ों की रानी में पर्यटकों की आमद बढ़ी है.
शिमला के साथ अन्य पर्यटन स्थलों कुल्लू, मनाली, डलहौजी, कसौली और अटल टनल में भी पर्यटकों की संख्या में कुछ हद तक बढ़ोतरी देखी गई है.