Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के बाद पटौदी पैलेस के गार्ड और पड़ोसियों का आया रिएक्शन, जानें- क्या कहा?
दरअसल गुरुग्राम के पटौदी इलाके में सैफ अली खान का पुश्तैनी घर है, जिसको पटौदी पैलेस के नाम से जाना जाता है. सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ यहां घूमने के लिए आते रहते हैं.
पटौदी पैलेस के गेट पर तैनात गार्ड की मानें तो जब उन्हें वारदात के बारे में पता चला है वो बहुत दुखी है. सितंबर के महीने में ही सैफ परिवार के साथ पैलेस आए थे और सभी कर्मचारियों से भी मिलकर उनका हालचाल जाना.
वहीं पटौदी पैलेस के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की मानें तो उन्होंने टीवी पर इस घटना की जानकारी मिली तब से ही उन्हें यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सैफ अली खान घायल हो गए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सैफ अली खान बहुत अच्छे अभिनेता के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं, जब भी वह पटौदी आते हैं तो पूरे इलाके में रहने वाले लोगों से बड़े ही खुश मिजाज से मिलते हैं और इसलिए यहां रहने वाले लोग उनका दिल से चाहते हैं.
हालांकि जब वह मार्केट खरीदारी के ले जाते हैं तो उनके साथ उनके बाउंसर जरूर होते हैं, लेकिन यहां रहने वाले लोगों को वह कभी ऐसा महसूस नहीं होने देते कि वह एक सेलिब्रिटी है बल्कि एक अच्छे पड़ोसी की तरह सभी ग्रामीणों से मुलाकात करते हैं और उनका हाल-चाल जानते हैं.
पटौदी पैलेस के पड़ोस में ही रहने वाली यशिका की मां ने तो सैफ अली खान उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर हैं और उन्हें भी बहुत दुख हुआ जब उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिली. उनका कहना है कि जब भी सैफ अली का नहीं आते हैं तो अपने बच्चों के साथ यहां गलियों में आम आदमी की तरह घूमते हैं और आज पड़ोस के रहने वाले लोगों से बड़े ही प्यार से मिलते हैं.