BAPS Shri Swaminarayan Mandir: गुजरात में दिवाली पर मंदिर में व्यापारियों ने की अपने बही-खाते की पूजा, देखें तस्वीरें
ABP Live | 25 Oct 2022 02:47 PM (IST)
1
गुजरात में सभी लोगों ने रौशनी के इस दिवाली पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया है. लोगों ने अपने घरों में दीप जलाए और पूजा अर्चना कर मिठाई बांटे.
2
सूरत में दिवाली के मौके पर बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में बड़ी संख्या में व्यापारी अपना बही-खाता लेकर पहुंचे.
3
सूरत के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में व्यापारियों ने अपने बही-खाते की पूजा की.
4
देश में यूं तो हम 5G तक आ गए हैं लेकिन आज भी सूरत के लोगों के लिए बही-खातों का क्रेज कम नहीं हुआ है.
5
बता दें, व्यापारी कंप्यूटर के वजाये खाता-बही में एंट्री करना ज्यादा आसान मानते हैं.