In Pics: अब नहीं डरा पाएंगी समुद्र की लहरें, PM मोदी ने किया सुदर्शन ब्रिज का उद्घाटन, जानें खूबियां
पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया है. 2.5 किलोमीटर लंबाई वाला सुदर्शन सेतु पुल भारत का सबसे लंबा पुल है.
सुदर्शन सेतु ओखा मेनलैंड और बेट द्वारका को जोड़ेगा. इसकी लागत करीब 980 करोड़ रुपये है. सुदर्शन सेतु पुल ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है.
सुदर्शन सेतु द्वारकाधीश मंदिर में आने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके साथ ही ओखा मेनलैंड को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ने से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी.
सुदर्शन सेतु को भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजाया गया है. यहां फुटपाथ भी है.
सुदर्शन सेतु के निर्माण से पहले तीर्थयात्रियों को बेयत, द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचने के लिए बोट ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ता था.
भारत के सबसे लंबे सुदर्शन सेतु की एक खूबी यह भी है कि इसके फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो 1 मेगावाट बिजली भी पैदा करते हैं.
इस चार लेन वाले पुल के दोनों तरफ 50 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं. पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में इस पुल की नींव रखी थी.