Bhalka Tirth History: वो तीर्थ जहां श्री कृष्ण ने त्यागे थे प्राण, जानिए इस जगह का अनोखा राज
Bhalka Temple: हमारे देश में भगवान श्री कृष्ण को खई रूपों में पूजा जाते हैं. देश के कई हिस्सों में उनके प्राचीन मंदिर है. जिनमें लोगों की गहरी आस्था हैं. भगवान श्री कृष्ण को विष्णु का 8वां अवतार माना जाता हैं और हिंदू धर्म में उन्हें कन्हैया, श्याम, केशव, द्वारकेश, वासुदेव कई नामों से पुकारा जाता हैं. वहीं श्री कृष्ण के जन्म से बातें तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं श्री कृष्ण की मृत्यु कैसे हुई? अगर नहीं तो आज हम इस रिपोर्ट में आपको उश जगह से रूबरू करवाने जा रहे हैं जहां भगवान श्री कृष्ण ने देह त्याग किया था. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट......
अक्सर आपने भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर बचपन की शैतानियों की कई कहानियां सुनी होगी. लेकिन क्या जानते हैं कि उनकी मृत्यु का राज गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित भालका तीर्थ से जुड़ा हुआ है. इस जगह पर श्रीकृष्ण का आखिरी वक्त बिता था.
इसलिए इस जगह पर उनको समर्पित एक मंदिर भी बनाया गया है. इसके अलावा ये स्थान हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ में गिना जाता है. इस मंदिर को लेकर ये भी कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई सभी मुरादें पूरी होती हैं.
वहीं बात करें भगवान श्रीकृष्ण की मृत्यु की तो, धार्मिक किवदंतियों के अनुसार कुष्ण की मृत्यु एक जर नाम के शिकारी से हुई थी. कहते हैं कि एक बार जब कृष्ण पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे तब एक शिकारी ने जानवर की तलाशी करते हुए गलती से उन्हें तीर मार दिया था. जिसके बाद भगवान श्रीकृष्ण पंच तत्वों में विलीन हुए थे.
अगर आप भी भालका तीर्थ के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके सबसे नजदीक वेरावल रेलवे है. इसके अलावा आप हवाई मार्ग के लिए आप राजकोट या केशोद हवाई अड्डे का भी सहारा ले सकते हैं.