Gujarati New Year 2022: सीएम भूपेंद्र पटेल ने त्रिमंदिर में टेका माथा, गुजराती नव वर्ष की दी शुभकामनाएं, देखें तस्वीरें
ABP Live | 27 Oct 2022 03:12 PM (IST)
1
गुजराती नव वर्ष (Gujarati New Year) के पहले दिन गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने अडालज के त्रिमंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
2
सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
3
बता दें, दीपावली के अगले दिन गुजराती समुदाय के लोग गुजराती नव वर्ष को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं.
4
सीएम पटेल ने गुजरात के सभी लोगों को गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी.
5
बेस्तु वरस यानी गुजरात नव वर्ष इस साल दो तारीखों 26 और 27 अक्टूबर को पड़ रहा है.