Gujarat Gaurav Yatra Images: देखें- 'गुजरात गौरव यात्रा' की वो खास तस्वीरें, जिसे अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया है रवाना
ABP Live | 13 Oct 2022 03:16 PM (IST)
1
गुजरात दौरे पर आए अमित शाह ने अहमदाबाद में 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है.
2
अमित शाह ने अहमदाबाद जिले के जंजारका से बीजेपी की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई है.
3
गुजरात गौरव यात्रा सोमनाथ मंदिर कस्बे में संपन्न होगी.
4
इसके बाद नवसारी जिले के उनाई से दो अन्य गौरव यात्राओं का अमित शाह शुभारंभ करेंगे.
5
उनाई से एक यात्रा गुजरात के आदिवासी क्षेत्र से होते हुए अंबाजी मंदिर तक जाएगी.
6
गुजरात गौरव यात्रा में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के नेता अलग-अलग जगहों पर यात्रा में शामिल होंगे.
7
बीजेपी ने आठ से नौ दिनों की कुल पांच गौरव यात्राओं की योजना बनाई है. अभियान के तहत पार्टी लगभग 144 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी.