In Pics: CAA लागू होने का दिल्ली में मना जश्न, वीरेंद्र सचदेवा ने खेली शरणार्थियों के साथ होली, देखें तस्वीरें
Citizen Amendment Act News: देश भर में CAA के लागू होने के बाद, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत भारत से सटे देशों के उन हिन्दू और सिख शरणार्थियों को पूर्णतः भारतीय होने का दर्जा मिल गया, जो अब तक भारत में शरणार्थी या रिफ्यूजी की तरह रह रहे थे. इस अमेंडमेंट एक्ट को बीजेपी शासित केंद्र सरकार और उनकी सहयोगी राजनीतिक दलों का खूब समर्थन मिल रहा है और इससे सरकार के साथ नागरिकता का दर्जा पाये शरणार्थियों में तो खुशी का माहौल है ही, साथ ही देश के हिन्दू और सिख समुदाय के लोगों ने भी सरकार के इस साहसिक फैसले का स्वागत किया.
अब चूंकि, बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने इस नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दी है तो बीजेपी और उनके कार्यकर्ताओं-नेताओं में हर्ष का माहौल होना तो स्वाभाविक है. जिसकी बानगी देखने को मिली दिल्ली में जहां दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज मंगलवार (12 मार्च) को पाकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थी और अफगानिस्तान से आये सिख और हिन्दू शरणार्थी को CAA लागू होने के बाद एक मंच पर सम्मानित किया और सभी शरणार्थियों जो अब भारतीय नागरिक होंगे, के साथ गुलाल लगाकर खुशियां मनाई.
इसे लेकर आयोजित किये गए प्रेस वार्ता के दौरान शरणार्थियों ने एक पत्र भी वीरेन्द्र सचदेवा को दिया जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को बताते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सचदेवा और अन्य बीजेपी नेताओं ने वहां उपस्थित शरणार्थी प्रतिनिधियों को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की और सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह होली से पहले की होली है और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम सभी आभारी हैं.
क्योंकि उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया. इस अवसर पर मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, जिला अध्यक्ष सरदार कुलजीत सिंह, मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल और निगम पार्षद हरेश ओबेरॉय के साथ पाकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थी के प्रतिनिधि और अफगानिस्तान से आए सिख और हिंदू शरणार्थी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. जिन्हें कपूर ने नागरिक का दर्जा मिलने पर घर वाले हैं कह कर संबोधित किया.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एबीपी लाइव की टीम को कहा कि जो लोग पाकिस्तान से आए उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि बंटवारे के समय उनके हिस्से में पाकिस्तान आया. उन्होंने कहा कि मैं इस दर्द को समझता हूं क्योंकि मेरे माता पिता ने 1947 का बंटवारा देखा है. एक सिख युवक का परिचय कराते हुए सचदेवा ने कहा कि आज हमारे देश में ऐसे भी शरणार्थी हैं जिन्हें CAA लागू होने के बाद अब 30 वर्ष की आयु में पहचान मिलेगी. आज लाखों लोगों की आंखों के आंसू पोछने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
वहीं, पाकिस्तान से आकर वर्षों से मजनू का टीला पर रह रहे बुजुर्ग गोविंद राम ने कहा की हम गत 4 दशक से दिल से भारतीय थे आज मोदी जी की कृपा से कानून भी भारतीय हो गये अब हमारे बच्चे भी पढ़ लिख कर प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत बनाएंगे.
एक अन्य शरणार्थी सरदार प्यारा सिंह, जो अफगानिस्तान से आ कर तिलक नगर में रह रहे हैं, ने कहा की कभी हम अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था के पहिये थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने हमें भारतीय नागरिक बना कर भारत की अर्थ व्यवस्था में सहयोग देने का मौका दिया है. हम भारत को अपना सब कुछ देंगे.