Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर क्या आरोप लगाए? FIR कॉपी से खुलासा
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 308, 341, 354बी, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.
स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई थीं. वहां विभव कुमार नहीं थे तो मैंने उनके मोबाइल पर मेसेज कर दिया, मुझे कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद मैं घर के अंदर चली गई जैसा कि मैं पहले भी जाती रही हूं. मैंने घर के स्टाफ को बताया कि वह सीएम को बताएं कि मैं मिलना चाहती हूं. इसके बाद मैं ड्रॉइंग रूम में बैठ गई.
स्वाति ने आगे कहा कि इसके बाद अचानक से विभव कुमार आए और बिना किसी उकसाहट के मुझे अपशब्द कहने लगे. मैं हैरान रह गई. मैंने उनसे कहा कि वह इस तरह बात न करें और सीएम को बुलाएं. स्वाति ने आरोप लगाया कि इसके बाद वह मुझसे अभद्र तरीके से बात करने लगे और फिर मेरे करीब आकर मुझे 7-8 थप्पड़ मारे.
स्वाति ने कहा कि मैं दर्द से चीखती रही. मैंने बचने के लिए पैर से उन्हें धक्का दिया. उसके बाद उन्होंने मुक्का मारा, मुझे उन्होंने खींचा और मेरा सिर सेंटर टेबल पर दे मारा.
राज्यसभा सांसद स्वाति ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा था क्योंकि मुझे पीरियड्स आए हुए थे. मैंने बार-बार कहा कि मुझे जाने दो. मैं बहुत घबराई हुई थी. इसके बाद मैंने 112 पर कॉल किया.
स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर बीजेपी की दिल्ली इकाई ने प्रदर्शन किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन किया.