एक्सप्लोरर
In Pics: गर्मी से हैं परेशान तो सिर्फ 1500 रुपए में दिल्ली के पास इन Farmstay में बिताएं वीकेंड, हरियाली देख मंत्र मुग्ध हो जाएगा मन
दिल्ली के पास घूमने के लिए फार्म
1/5

गर्मी का सीजन है और छुट्टियां भी चल रही हैं. इन दिनों ना सिर्फ पर्यटन बढ़ जाता है बल्कि हर कोई कुछ वक्त अपनी पसंदीदा जगह पर बिताना चाहता है. ऐसे में आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में जहां आप काफी किफायती दाम में एक अच्छे वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं. और खास बात ये कि अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो ये आपके लिए मुफीद जगह हैं. जहां आप काफी कम पैसा खर्च करके एक अच्छी छुट्टी बिता सकते हैं.
2/5

प्रतापगढ़ फार्म, झज्जर, हरियाणा - दिल्ली से सिर्फ 55 किमी की दूरी पर मौजूद ये जगह नेचर लवर्स के लिए खास है. यहां आउटडोर और इनडोर गेम्स के साथ कई दूसरी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही ये फार्म हाउस बच्चों के लिए भी खास है. आप अपने परिवार के साथ यहां अच्छा वक्त बिता सकते हैं.
3/5

कस्बा रिज़ॉर्ट, सोनीपत हरियाणा - हरियाणा के सोनीपत में स्थित ये रिजॉर्ट फैमिली वीकेंड के लिए मशहूर है. यहां टेंट हाउस में आप नेचर का फील ले सकते हैं तो यहां फूड वैरायटी भी काफी उम्दा है. साथ ही कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी इसे खास बनाती हैं.
4/5

ओमेरा द फार्म स्टे, बजघेरा, गुरुग्राम - गांव और शहर दोनों लाइफ स्टाइल का मिक्स फील आप इस जगह पर ले सकते हैं. ये फार्म स्टे मिट्टी की झोपड़ियों के साथ गांव का फील देता है तो यहां स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी मौजूद है. साथ ही नेचर के बीच एक अच्छा वीकेंड बिताने के लिए ये परफेक्ट प्लेस है.
5/5

चोखी ढाणी, गन्नौर, हरियाणा - हरियाणा के गन्नौर में स्थित चोखी ढाणी फूड लवर्स के लिए खास है. साथ ही यहां आप रिजॉर्ट का भी ऑप्शन एंजॉय कर सकते हैं. खासकर राजस्थानी कल्चर और फूड के लिए ये जगह बेस्ट ऑप्शन माना जा सकता है.
Published at : 13 Jun 2022 12:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























