एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के रैन बसेरों का औचक किया निरीक्षण, कहा- 'खामियां मिलीं तो होगी कार्रवाई'
Delhi News: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 17 दिसंबर की रात एम्स अस्पताल के पास बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इसके संचालकों को चेतावनी दी कि कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज
1/6

सौरभ भारद्वाज ने अफसरों से कहा कि गरीबों का कल्याण आप सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसलिए किसी भी स्तर पर कोताही स्वीकार्य नहीं होगा.
2/6

सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे के एक-एक कमरे की अच्छी प्रकार से जांच की और सभी सुविधाओं का जायजा लिया. रैन बसेरा संचालकों को तुरंत प्रभाव से पूरे रैन बसेरे की सफाई कराने और रैन बसेरे में रहने वाले सभी लोगों को साफ-सुथरे रजाई गद्दे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
3/6

सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि दिल्ली में बने प्रत्येक रैन बसेरा के लिए अलग एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए.उस अधिकारी की यह निरंतर जिम्मेदारी रहेगी कि वह लगातार उस रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करता रहे.
4/6

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह रैन बसेरा निरीक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि जिस रैन बसेरे की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई है, उस रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को अच्छा और पौष्टिक भोजन, साफ सुथरे रजाईऔर पूरे रैन बसेरे की साफ सफाई बनाए रखें.
5/6

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रेन बसेरों में रहने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी मिली तो केयरटेकर के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी.
6/6

सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरों के केयरटेकर्स से कहा कि ठंड को देखते हुए इस बात का ख्याल रखें यहां रहने वालों का कंपकपानी वाली सदी की वजह से नुकसान न हो.
Published at : 18 Dec 2024 12:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
हरियाणा


























