Republic Day 2023: टिकट नहीं मिले तो लोगों ने इस तरह देखी गणतंत्र दिवस की परेड, सामने आईं तस्वीरें
देश का अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, और इसलिए आज जगह-जगह तिरंगा झंडा- बलून यहां तक कि कई जगह सजावट भी तिरंगे के रंग में नजर आ रहा है. गणतंत्र दिवस का दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्टपति के झंडा फहराने के साथ शुरू होता है.
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर परेड और देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और धरोहर से जुड़े झांकियों का प्रदार्शन होता है. जिसे देखने के लिए दिल्ली सहित देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. यहां तक कि विदेशी सैलानी भी कर्तव्य पथ पहुचते हैं. हालांकि सीटों की सीमित संख्या की वजह से हर कोई वहां जा कर उसे नहीं देख पाता है.
जहां हजारों लोग आज कर्तव्य पथ पहुंच कर इसका आनंद ले रहे हैं, तो कुछ लोग चाह कर भी उसमें शामिल नहीं हो पाए. जो लोग शामिल नहीं हो पाए, उन्हें निराशा ना हो, इसके लिए सरकार की तरफ से चांदनी चौक इलाके में बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं..
यहां पहुंचे लोग परेड और झांकियों का सजीव प्रसारण देख कर इसका हिस्सा बन पा रहे हैं. चांदनी चौक इलाके में इसके लिए काफी लोग पहुंचे. यहां लगे पांच मेटल डिटेक्टर गेट से सुरक्षा जांच के बाद लोग इलाके में प्रवेश कर यहां लगी बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें शीश गंज गुरुद्वारे से लेकर गौरी शंकर मंदिर, जहां से चांदनी चौक रोड की शुरुआत होती है. वहां तक लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. चांदनी चौक के सामने ही लाल किला है. जहां से परेड इंडिया गेट से होते हुए दरियागंज के रास्ते लाल किले में प्रवेश करेगी, और परेड का समापन होगा.
गौरतलब है कि, कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए टिकट की आवश्यकता होती है. जो पिछले साल तक चुनिंदा जगहों से ही लोगों को मिल पाती थी, लेकिन इस साल ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा शुरू की गई थी. इसके चलते काफी बड़ी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किया.