Delhi: दिल्ली देहात में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर AAP से बढ़ी नाराजगी, खामियाजा भुगतने की भी दे चुके हैं चेतावनी
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से राज्यसभा के लिए तीन सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद दिल्ली देहात के गांव के लोगों ने निराशा के साथ रोष की भावना देखी जा रही है.
बीते 5 जनवरी को जहां झरोदा कलां में पालम-360 के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में गांव के लोगों ने गांव से एक भी प्रतिनिधि को राज्यसभा के लिए नामित नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली सरकार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी थी. वहीं एक बार फिर से शाहबाद मोहम्मदपुर में हुई पंचायत में देहात को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठी.
पंचायत में पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने राज्यसभा की तीन सीटों में से एक के लिए भी देहात से प्रतिनिधि नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की.
सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कम से कम एक राज्यसभा सांसद दिल्ली देहात के 360 गांवों से जरूर होना चाहिए. इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्यसभा की अपनी तीनों सीटों के फैसले पर पुनर्विचार करके दिल्ली के 360 गांव के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दें.
इस दौरान शाहबाद मोहम्मदपुर गांव में रेलवे फाटक से हो रही यातायात की परेशानियों को लेकर भी चर्चा की गई. सोलंकी ने कहा कि पिछले कई सालों से शाहबाद मोहम्मदपुर गांव में रेलवे फाटक से यातायात की बहुत परेशानी है. रेलवे फाटक पर कोई फ्लाईओवर या अंडर पास नहीं है, जिससे गांव वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे देखते हुए पंचायत ने यह निर्णय लिया कि अगले एक सप्ताह के अंदर सरकार ने फ्लाईओवर या अंडरपास के विषय में कोई कार्यवाही नहीं की तो पालम 360 गांव के लोग मिल कर रेलवे फाटक से आवाजाही को रोक देंगे.
बता दें कि इस पंचायत में सत्य प्रकाश राणा, कर्नल देवेंद्र सहरावत, रविंद्र गोदारा भानु, प्रवीण राणा, रामनिवास पहलवान और जयप्रकाश समेत गांव के कई लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पंचायत में किये गए निर्णय का एक मत से समर्थन किया.