Delhi-NCR से कुछ ही दूरी पर स्थित है ये शानदार पिकनिक स्पॉट, जहां आप ले सकते हैं गांव के माहौल का मजा
Pratapgarh Farm: यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में बच्चों की गर्मियों की छुट्टी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी बजट में रहकर शानदार पिकनिक का मजा लेने चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली के पास बनी एक मजेदार जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बजट में वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणा के झज्जर में बने प्रताप फार्म की. इस जगह की खास बात ये है कि आप दिल्ली-एनसीआर के लोग दिनभर यहां घूमने के बाद शाम को वापस घर भी लौट सकते हैं.
दरअसल इस फार्म में आपको फार्म टूरिज्म डेस्टिनेशन का एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. यहां पर आप गांव के माहौल का आनंद ले सकते हैं.
यहां पर आपको मिट्टी की झोपड़ी, बकरियां सब देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आप यहां उंट की सवारी भी कर सकते हैं.
वहीं म्यूजिकर लवर्स के लिए यहां म्यूजिक और डांस की व्यवस्था भी की गई है. डीजे के अलावा आप यहां पर बीन और ढोलकी डांस भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां बैलगाड़ी और ट्रेक्टर की सवारी भी कर सकते हैं.
प्रताप फार्म में आकर आप खाने-पीने की टेंशन से दूर हो सकते हैं, क्योंकि खाने-पीने का सामान घूमने फिरने के पैकेज में शामिल होता है.
अब बात करते हैं फार्म के पैकेज की तो आपको बता दें कि यहां पर व्यस्कों के लिए 1230 रुपये और बच्चों के लिए 690 रुपये का टिकट है.