PNG Price Hiked: दिल्लीवासियों को एक और झटका, आज से बढ़ गए CNG-PNG के भी दाम, जानें क्या हैं नई कीमत
CNG-PNG Price Hiked: दिल्लीवासियों पर महंगाई की चंहुतरफा मार पड़ रही है. दरअसल पिछले दो दिन से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ रहे थे तो वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम भी बढ़ा दिए गए थे. वहीं दिल्ली वालों को एक और झटका देते हुए अब सीएनजी गैस (CNG Gas) की कीमत में इजाफा कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब सीएनजी भी महंगी हो गई है.
दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम में 50 पैसे का इजाफा हो गया है. यानी कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद अब राजधानी में सीएनजी के लिए 59.01 रुपये की बजाय 59.51 रुपये चुकाने होंगे.
कीमत बढ़ने के बाद अब दिल्ली में सीएनजी-पीएनजी महंगी हो गई है. वहीं एक लंबे अर्से बाद दाम बढ़ाए गए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन बढ़ते दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट के जरिए सभी बढ़े हुए दामों का हवाला देते हुए सुबह को 'महंगाई वाली मॉर्निंग' करार दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अब घर की गैस के साथ ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ेगा.
वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम आज से ही यानी 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं.
इससे पहले 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था और इसके चलते लोगों की रसोई का बजट महंगा हो गया है. अब पीएनजी के दाम बढ़ने के चलते इसे इस्तेमाल करने वालों लोगों के लिए भी रसोई का खर्च बढ़ जाएगा.