Delhi News: दिल्ली के निर्माण भवन में छठे फ्लोर से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल, रिनोवेशन का चल रहा काम
दिल्ली में निर्माण भवन इमारत के पास रंगाई पुताई के लिए बनाए गए मचान से कथित तौर पर गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. अब घटना की तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आलिम और फैजान नामक श्रमिक इमारत की रंगाई पुताई के लिए मचान पर चढ़े थे, लेकिन अचानक गिर गए.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आलिम और फैजान नामक श्रमिक इमारत की रंगाई पुताई के लिए मचान पर चढ़े थे, लेकिन अचानक गिर गए.
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मजदूर लोहे के बने मचान पर चढ़कर पुताई का काम शुरू करने वाले थे. डीसीपी ने कहा कि दोनों मजदूर ऊपर चढ़ गए लेकिन मचान के साथ ही गिर पड़े और घायल हो गए.
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मजदूर लोहे के बने मचान पर चढ़कर पुताई का काम शुरू करने वाले थे. डीसीपी ने कहा कि दोनों मजदूर ऊपर चढ़ गए लेकिन मचान के साथ ही गिर पड़े और घायल हो गए.