एक्सप्लोरर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 14 महिलाओं समेत 18 की मौत, भगदड़ की दिल दहलाने वाली तस्वीरें
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई है. कई चश्मदीदों ने बताया कि सभी प्लेटफॉर्म्स पर भीड़ बहुत थी, लेकिन प्लेटफॉर्म 12, 13, 14 और 15 पर स्थिति और बदतर थी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़
1/7

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
2/7

जानकारी के अनुसार, भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष, 5 बच्चे शामिल हैं. कहा जा कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ शाम से ही उमड़ने लगी थी. कई चश्मदीदों ने बताया कि स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म्स पर भीड़ बहुत ज्यादा थी, लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर स्थिति और बदतर थी.
3/7

चश्मदीदों के मुताबिक, भगदड़ की स्थिति रेलवे द्वारा ट्रेनों के ठहराव को लेकर बार-बार प्लेटफॉर्म नंबर बदलने की घोषणा के कारण उत्पन्न हुई. पुलिस उपायुक्त (DCP) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी. इसी ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म पर मौजूद थी.
4/7

जबकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी देरी से चल रही थी. इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. डीसीपी मल्होत्रा ने कहा, "हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही कुछ सेकंड में हो गया. रेलवे द्वारा घटना की जांच की जाएगी, जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ के बाद हमें घटना के पीछे का सही कारणों का पता चलेगा."
5/7

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री एबीपी न्यूज़ से बातचीत में भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, "मैं भीड़ की वजह से दब गई थी. भगदड़ की वजह से सारा सामान खो गया. बहुत भीड़ थी वहां, मैं बच्चे के साथ थी. बच्चा भी दब गया, किसी तरह हम बच पाए."
6/7

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में एक मृतक के भाई ने आंखोंदेखी बात बताई. एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ितों में से एक के भाई संजय ने कहा, "हम 12 लोग महाकुंभ जा रहे थे. हम प्लेटफॉर्म पर भी नहीं पहुंचे थे, बल्कि सीढ़ियों पर थे. मेरी बहन सहित मेरा परिवार भीड़ में फंस गया था. हमने उसे आधे घंटे बाद पाया और तब तक वह मर चुकी थी."
7/7

एक अन्य चश्मदीद ने कहा, "मैं अपने परिवार के साथ छपरा जा रहा था. हम सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी अचानक से सीढ़ियों पर भीड़ उमड़ पड़ी और बड़ी संख्या में लोग नीचे उतरने लगे. मेरी मां और कई महिलाएं गिर गईं, जबकि अन्य लोग उन्हें रौंदते हुए गुजर गए."
Published at : 16 Feb 2025 08:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड


























