In Pics: दिल्ली के इन इलाकों में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सामने आईं ये तस्वीरें
दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई लगातार जारी है. आज भी राजधानी के कई इलाकों में बुलडोजर चलाया गया.
16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में अस्थायी ढांचों को हटाने की कवायद शुरू की गई थी. इसके बाद से लगातार एमसीडी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को नजफगढ़, द्वारका, लोधी कॉलोनी और दक्षिणी दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया. अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर चलते रहे और काम पर तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.
मदनपुर खादर इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई का स्थानीय निवासियों और आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का दावा था कि गिराए जा रहे ढांचे वैध हैं.
दिल्ली के करोल बाग में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं नगर निगम के अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ती नजर आईं.
जनकपुरी और तिलक नगर के पास चौखंडी में भी अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. यहां भी कुछ स्थानीय लोगों ने अभियान का विरोध किया.
एसडीएमसी के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अभियान के दौरान सड़क के करीब दो किलोमीटर हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था.