Delhi Weather: दिल्ली पर मंडरा रहा हीटवेव का खतरा, मॉनसून से पहले न करें ये उम्मीद
मौसम विभाग ने रविवार (9 जून) को तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. दिल्ली में आर्द्रता 42 से 25 प्रतिशत के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 43 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
आईएमडी ने 10 से 12 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.
11 से 14 जून तक दिल्ली में फिर से हीटवेव चलने का अनुमान है. इस दौरान धूलभरी आंधी भी चलने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आठ मई को दिल्ली में औसत तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.
शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से 2.4 डिग्री अधिक है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 232 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.