Delhi: 'केजरीवाल जेल से सरकार चलाएं या इस्तीफा दें', दिल्ली में AAP के अभियान में क्या बोल रहे हैं लोग?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी 'मैं भी केजरीवाल' अभियान चला रही है. इसमें लोगों से पूछ रही है कि अगर ईडी शराब नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो क्या करें?
लोगों से पूछा जा रहा कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए.
'मैं भी केजरीवाल' अभियान तहत के केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला जा रहा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी उनके नेताओं को झूठे केस में फंसा रही है.
इसी अभियान के तहत आप से कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद पटेल नगर विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. वो AAP के अच्छे कामों से चिंतित है. झूठे केस में आर नेताओं के फंसाया जा रहा है.
राजकुमार आनंद ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पानी से लेकर बिजली के क्षेत्र में काफी काम किया है, जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है.
राजकुमार आनंद ने कहा कि बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल को जेल भेजने की धमकी दे रहे है. ऐसे में उनकी पार्टी डोर-टू-डोर अभियान चलाकर जनता तक बीजेपी की साजिश पहुंचा रही है.