Maha Shivratri: गुरुग्राम के गुफा वाले शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता- दूध, धतूरा और भांग के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. शिव भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पूजा पाठ में जुटे हुए हैं.
गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित प्रसिद्ध गुफा वाले शिव मंदिर में भी उत्सव का मौहाल दिख रहा है. रंग बिरंगी रोशनी के साथ हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही है.
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित प्रसिद्ध गुफा वाले शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे.
गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित प्रसिद्ध गुफा वाले शिव मंदिर में शुक्रवार को सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने लगी.
गुफा वाले शिव मंदिर के पंडित के अनुसार शुक्रवार (8 मार्च) को सुबह 4:00 बजे से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे.
महाशिवरात्रि के मौके पर यहां शिवलिंग पर जल के साथ-साथ दूध, दही, पान, धतूरा, भांग, फल, गंगाजल, काली मिर्च, काले तिल चढ़ाए जा रहे हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले सभी श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं, उसके बाद पास में बैठे नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना बताते हैं.
ऐसी मान्यता है कि गुफा वाले गुरुग्राम के इस प्राचीन शिव मंदिर में मांगी जाने वाली हर मनोकामना पूर्ण होती है.
श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए डाक कावड़ भी आज के दिन शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.
महाशिवरात्रि पर पूरे दिन श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने मंदिर आते हैं.
गुफा वाले शिव मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया कि पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं को जाते समय फल का प्रसाद भी दिया जाता है.
मान्यता यह भी है कि भगवान शिव के इस प्रसाद को खाने से भगवान शिव की कृपा श्रद्धालुओं पर हमेशा बनी रहती है.
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की अराधना करते हुए अधिकतर लोग व्रत रखते हैं. महाशिवरात्रि पर व्रत रखने वाले श्रद्धालु पूरे दिन भूखे रहते हैं. कुछ लोग दिन में सिर्फ फल का सेवन करते हैं.