Maha Shivratri 2022: दिल्ली-एनसीआर के इन शिव मंदिरों की है बहुत मान्यता, महाशिवरात्रि पर जरूर करें दर्शन
Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि के पर्व में अब चंद दिन बचे हैं. भक्तों में भी भगवान शिव (Lord Shiv) की अराधना के पर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर जो भक्त सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं उनके सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. सदियों से महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और सुबह-सुबह मंदिरों जाकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ खास शिव मंदिरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां पूजा अर्चना करने से सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं.
श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर- गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर रौनक देखने को मिलती है. रात से भालेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लाइन में लग जाते हैं. ये मंदिर 5000 साल पुराना बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मंदिर त्रेतायुग से है. इस मंदिर में 24 घंटे एक धूना जलती रहती है. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर में भोलेबाबा की अराधना करने से सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
गौरी शंकर मंदिर- प्राचीन गौरी शंकर मंदिर दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है. इस मंदिर को 800 साल पुराना बताया जाता है. इस मंदिर के लिए कहा जाता है कि इसे एक मराठा सिपाही द्वारा बनवाया गया था. दरअसल मराठी सिपाही भगवान शिव का भक्त था लो एक बार काफी घायल हो गया तो उसने मन्नत मांग कि अगर वह जीवित रहा तो भगवान शिव का भव्य मंदिर बनवाएगा. जब वह ठीक हुआ तो उसने गौरी शंकर का भव्य मंदिर बनवाया. इस मंदिर में रोज भक्तों का तांता लगता है, महाशिवरात्रि के दिन यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है.
मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर- ये मंदिर दिल्ली के शिवाजी मार्ग पर स्थित है.भोलेबाबा का ये मंदिर 200 एकड़ में फैला हुआ है. इस मंदिर की खासियत भगवान शिव की एक 100 फीट की विशाल मूर्ति है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मंदिर में शिव परिवार की भी मूर्तियों के दर्शन कियए जाते हैं. सभी मूर्तियां कांस्य की बनी हुई हैं और सुंदर बगीते में विराजमान हैं. इमेज क्रेडिट- गूगल
image 5शिव मंदिर गुफा वाला- दिल्ली के प्रीत विहार में स्थित शिव मंदिर गुफा वाला की काफी मान्यता है. इस मंदिर में काफी खूबसूरत आकृतियां भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. गुफा में जाने का अनुभव अद्भुत है. इमेज क्रेडिट- गूगल
नीली छतरी मंदिर- दिल्ली के निगम बोध घाट में नीली छतरी मंदिर स्थित है. इसका माहाभारत काल में निर्माण करवाया गया था. कहा जाता है कि इस मंदिर में युधिष्ठर ने अश्वमेध यज्ञ करवाया था. इसी वजह से महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ता है. श्रद्धालु अपने मनोरोथ पूरे करने की कामना लेकर यहां आते हैं. इमेज क्रेडिट- गूगल