Karwa Chauth: छलनी, करवा, मेहंदी और चमकती ज्वेलरी के संग सजी करवाचौथ की बाजार गलियां, देखें तस्वीरें
नवरात्र की पूजा के बाद बाजारों में एक बार फिर से खूब रौनक नजर आ रही है. मौका आज (10 सितंबर) मनाए जाने वाले सुहागनों व्रत करवाचौथ का है, जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इस बार बाजारों में पहले से ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. महिलाएं पारंपरिक परिधानों से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज की खरीदारी में व्यस्त हैं. दुकानदार भी ग्राहकों की संख्या बढ़ने से बेहद उत्साहित हैं.
आर्य समाज रोड मार्केट में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. करवाचौथ की पूर्व संध्या पर यह बाजार पूरी तरह से सज चुका है. दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें और रौनक देखते ही बन रही है.
आज (10 अक्टूबर) सुबह 4 बजे से चांद निकलने तक सुहागनें निर्जला व्रत करेंगी. इस दौरान वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. सूर्योदय से पहले सरगी लेकर दिनभर बिना अन्न जल के व्रत रखती हैं.
शाम के समय महिलाएं समूह में पूजा करती हैं और एक-दूसरे के साथ थाली घूमाती हैं. इसके बाद सभी चांद निकलने का इंतजार करती हैं. चांद के दर्शन और पूजा के बाद ही व्रत का समापन होता है.
खासकर छलनी, करवा और मेहंदी की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ लगी है. इसके अलावा कपड़ों और ज्वेलरी की दुकानों पर भी महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं. बाजार की गलियां देर रात तक गुलजार हैं.
इस व्रत को लेकर सुहागन महिलाओं, खासकर नवविवाहितों में, खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की चीजों की खरीदारी हो रही है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार बिक्री का रिकॉर्ड टूटेगा.
करवाचौथ से जुड़े सामानों को बेचने वाले दुकानदार राजेश अरोड़ा का कहना है कि इस बार दाम कुछ कम हुए हैं. जीएसटी में कमी आने से ग्राहकों को राहत मिली है. हालांकि मेहंदी के दाम पिछले साल के मुकाबले बढ़े हैं.
बाजार का माहौल पिछले साल की तुलना में अधिक उत्साहित और सक्रिय नजर आ रहा है. महिलाएं खरीदारी के साथ उत्सव का आनंद भी ले रही हैं. दुकानदारों के चेहरों पर भी संतोष की झलक दिखाई दे रही है.
अब करवाचौथ का व्रत केवल महिलाओं तक सीमित नहीं रहा है. कई पुरुष भी अपनी पत्नियों के प्रति प्रेम व्यक्त करने के लिए यह व्रत रखते हैं. भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और लगातार पेट्रोलिंग जारी है.