एक्सप्लोरर
In Photos: दक्षिण दिल्ली में करवा चौथ के लिए सजे बाजार, श्रृंगार के सामानों से दुकानों में छाई रौनक, देखें तस्वीरें
सुहागिन महिलाओं के लिए कल का दिन बेहद खास है क्योंकि कल करवा चौथ है. इसके लिए दक्षिण दिल्ली के बाजारों में चूड़ियों, मेहंदी समेत श्रृंगार के सामान से रौनक ही रौनक दिख रही है.
करवा चौथ के लिए सज गया बाजार
1/5

करवा चौथ के लिए महिलाएं काफी तैयारियां करती हैं जिसके लिए बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिलती है. करवा चौथ के लिए खास तौर पर महिलाओं के श्रृंगार, कपड़े, उपहार और पकवानों से बाजार सज जाते हैं. करवा चौथ को लेकर दिल्ली के बाजारों में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है.
2/5

दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थानीय बाजारों में करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान, पकवान और मेहंदी लगाने वालों की दुकानें लगी हुई हैं, जहां पर महिलाएं पहुंच रही हैं और खरीदारी कर रही हैं. दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में भी करवा चौथ से पहले खूब रौनक देखने को मिल रही है.
3/5

दिल्ली के कालकाजी इलाके में हर त्योहार पर बाजार सज जाते हैं. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के लिए दुकानें लगती हैं. और दिवाली तक यहां पर खूब रौनक देखने को मिलती है. करवा चौथ के लिए भी एक महीने पहले से ही करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान की दुकानें, पकवान, मेहंदी वाले यहां अपनी दुकानें लगा लेते हैं. लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के चलते बाजार लगने में देरी हुई. लेकिन जैसे ही सोमवार को जब बारिश बंद हुई. तो उसके बाद यह बाजार एक बार फिर से सज गया है.
4/5

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. जिसको लेकर खूब तैयारियां की जा रही हैं. महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर अपना व्रत खोलती हैं.
5/5

सुहागिन महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए पहुंच रही हैं. वहीं करवा चौथ के व्रत में खाई जाने वाली सरगी के पकवान की दुकानें भी लगी हुई हैं. जिसमें मठरी, मीठे पकवान आदि मिल रहे हैं. इसके साथ ही श्रृंगार और सजावट के सामान की दुकानें भी लगी हुई है. करवा चौथ की पूजा में करवा चौथ का कैलेंडर मिट्टी के दिए, मटकी, छलनी, पूजा की थाली, श्रृंगार का सामान आदि का इस्तेमाल होता है जिसके लिए दुकानों पर समान मिल रहा है.
Published at : 12 Oct 2022 06:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























