Delhi Weather: दिल्ली में मौसम की आंखमिचौली, बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. शाम तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली में 19 सितंबर को भी बारिश का अनुमान है. उसके बाद अगले चार दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे .
मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक ने दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में 17 सितंबर को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.
मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह धूप निकली.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 163 दर्ज किया गया जो ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में आता है.